Mahindra Thar Earth Edition Launched :- Indin Market में महिन्द्रा थार एक नए एडिशन के साथ लॉच हुई हैं.जिससे यह एक मोंस्टर कार के रूप में दिखाई दे रही है. इस earth एडिशन को महिन्द्रा थार से प्रेरित होकर बनाया गया हैं. इसके पेट्रोल और डीजल के दोनों मॉडल LX हार्ड टॉप वैरियंट में ही मिलेगा. यह कार सबसे ज्यादा फेमस और ऑफ़ रोअडिंग कार है. जिसे भारतीय युव्वा द्वारा बेहद पसंद किया जात्ता हैं. आगे इस कार की और जानकरी दी गयी हैं.

Mahindra Thar Earth Edition Price In India

Mahindra Thar Earth Edition Price In India

Mahindra Thar के Earth वेरिएंट की कीमत 15.40 लाख रुपए से 17.60 लाख रुपए दिल्ली कीमत है। इस शानदार SUV के सिंपल वेरिएंट की कीमत 40 हजार रूपये प्रीमियम कीमत हैं. और निचे टेबल में इसकी पूरी जानकरी अच्छे से बतिये गयी हैं.

Mahindra Thar Variant Prices

VariantStandard Price (in ₹)
Upgraded Price (in ₹)

Difference (in ₹)
LX Hard Top Petrol MT15 lakh15.40 lakh+40,000
LX Hard Top Petrol AT16.60 lakh17 lakh+40,000
LX Hard Top Diesel MT15.75 lakh16.15 lakh+40,000
LX Hard Top Diesel AT17.20 lakh
17.60 lakh
+40,000
_____ Highlight

Mahindra Thar Earth Edition

महिंद्रा थार के अर्थ वेरिएंट की बात करे तो इसको डेजर्ट फुरी नए कलर के साथ लॉन्च किया गया. इस वेरिएंट के कई जगह पर नए ग्राफिक को लगाया गया हैं. इसके साथ ही इसमें सिल्वर कलर के एलाय व्हील भी दिया जाता हैं,और ORVM के साथ ब्रज कलर ऑप्शन भी दिया जाता हैं. इसमें साइड प्रोफाइल में पिल्सर्स के साथ अर्थ एडिशन की बैचिंग मैट ब्लैक फिनिश मैं दि गयी है.

Mahindra Thar Earth Edition CABIN

इस नए वेरिएंट के केबिन में बहुत सारे बदलाव किये गए हैं. इसमें स्टेयरिंग व्हील के साथ ब्रज रंग हाईलाइट किया गया है. इसके अंदर की ओर सेंट्रल कंसोल, डोर पैनल्स, AC इवेंट सराउंड,नई बेंज कंट्रास्ट सिलाई ओर डुएल टोन लीटर सेटडुएल टोन लीटर सेट. इन सभी फीचर के साथ यह बहुत सी कार को कड़ी टक्कर देने वाली हैं.

Mahindra Thar Earth Edition Features And Safety List 

इस Earth Edition के फ़ीचर की बात करे तो इसमें महिंद्रा थार के बहुत से फ़ीचर शामिल है.इसमें 7 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इसमें बिना चाबी के एन्टेरी है इसके साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,अडजस्टेबले हाई सीट और इसमें साउंड सिस्टम की सुविधा भी दी जाती हैं.

FeatureMahindra Thar LX
Hard Top Variant
Mahindra Thar AX Opt 4-Str
Convertible Variant
7-inch Touchscreen
Infotainment System
YesNo
Analog Instrument
Cluster
YesYes
Dual AirbagsYes(Front)Yes(Front)
Rear Parking SensorsYesNo
USB Charging SocketYesNo
Keyless EntryYesNo
Cruise ControlYesNo
Height Adjustable Driver SeatYesNo
ISOFIX Child Seat AnchorYesNo
___ Highlight